Doctor Patient Jokes-Gajju Ki Tang Me Faila Jahar
गज्जू की एक टांग नीली हो गई। वह इलाज के लिए डाॅक्टर के पास गया।
डाॅक्टर– शायद जहर फैल गया है। टांग काटनी पड़ेगी।
डाॅक्टर ने टांग काट दी। कुछ दिनों बाद दूसरी टांग भी नीली पड़ गई। वह दोबारा डाॅक्टर के पास गया।
डाॅक्टर– शायद फिर जहर फैल गया है। ये टांग भी काटनी पड़ेगी।
डाॅक्टर ने वो टांग भी काट दी और उसकी जगह कृत्रिम टांगें लगा दीं। कुछ दिनों बाद वे टांगें भी नीली पड़ गईं तो वह फिर डाॅक्टर के पास गया।
डाॅक्टर– यार गज्जू, मुझे तो अब बीमारी समझ में आई है। तुम्हारी टांगें ठीक थीं लेकिन ये लुंगी ही कलर छोड़ती है।
Leave a Reply