Jokes-Chor Ko Ghar Se Nikalte Kyu Nahi  चोर को घर से निकालते क्यों नहीं 

Jokes on Chor

Jokes on Chor

दो बचपन के दोस्त बहुत सालों बाद मिले मिले।

पहला दोस्त तुम्हारे कितने बच्चे हैं?

दूसरा दोस्त मेरे 4 लड़के हैं।

पहला दोस्त क्या करते हैं??

दूसरा दोस्तपहले नंबर वाला एमबीए है। दूसरे ने एमसीए किया है। तीसरा एमटेक है। और चौथा चोर है!

पहला दोस्त तो चोर को घर से निकालते क्यों नहीं?

.

.

.

.

दूसरा दोस्त वही तो कमाता है। बाकी सब तो बेरोजगार हैं!