Love Message-ये हंसी और शरारत हमको तड़पा रहीं है
ये वफा-ए-नज़ाकत
ये हंसी और शरारत
हमको तड़पा रहीं है।
ये कैसा ख़ुमार है
ये कैसी कशिश है?
आपके नज़दीक
हमको ये ला रही है।
ख्वाब देखते हैं
अब हम जागते और सोते..
काश आप हमारे होते
काश आप हमारे होते।
Leave a Reply